सोमवार, 2 मार्च 2009

आईआईएमसी के छात्रों का मिलन समारोह


देश के अग्रणी मीडिया संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन में कल का दिन पूर्व छात्रों के मिलन समारोह का था. अलग - अलग मीडिया संस्थानों में काम करने वाले आईआईएमसी के पूर्व छात्र कल यहाँ इकठ्ठा हुए और संस्थान में बिताये अपने पुराने दिनों को याद किया. आईआईएमसी में हर साल यह मिलन समारोह आयोजित किया जाता है और इसे आईआईएमसी का हिन्दी पत्रकारिता विभाग आयोजित करता है. इस मौके पर संस्थान के कई पूर्व फैकल्टी मेंबर भी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से सुभाष धुलिया, प्रदीप माथुर, वर्तिका नंदा थे. पूर्व आईआईएमसी छात्रों में कई बड़े नाम भी थे. न्यूज़ 24 के न्यूज़ डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद , आजतक के राणा यशवंत, वरिष्ठ पत्रकार शम्भुनाथ सिंह जैसे पत्रकारिता के बड़े चेहरे भी समारोह में मौजूद थे. इनके अलावा लगभग 400 पूर्व छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. खास बात यह रही कि इस मौके पर 1988 बैच से लेकर 2008 बैच तक के आईआईएमसी के छात्र शामिल थे. इस मौके पर आईआईएमसी में बतौर सह प्राध्यापक कार्यरत आनंद प्रधान ने कहा कि " आईआईएमसी में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह का यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा और इस क्रम को हम टूटने नही देंगें. यह एक परिवार है और परिवार के बीच संवाद के लिए हम ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित करते रहेंगे.”|

कोई टिप्पणी नहीं: