सोमवार, 2 मार्च 2009

स्वात घाटी में टीवी पत्रकार की हत्या


पाकिस्तान के स्वात घाटी में जियो टीवी चैनल के पत्रकार मूसा खान खेल की कल शाम हत्या कर दी गई. 28 वर्षीय युवा पत्रकार मूसा खान जियो टीवी चैनल के लिए काम करते थे. उन्हें स्वात के मट्टा इलाक़े में मारा गया जिस पर तालेबान का काफ़ी प्रभाव है. पत्रकार मूसा ख़ान खेल को पहले अग़वा किया गया और बाद में उनका गोलियों से छलनी शव मिला. गोली मारने के बाद मूसा खान खेल का निर्ममता से सर भी कलम कर दिया गया था. वह स्वात में सरकार और तालिबान के बीच हुए समझौते की ख़बर कवर कर रहे थे.शक जताया जा रहा है कि पत्रकार की हत्या के पीछे तालिबान का हाथ है. अभी तक किसी भी संगठन ने इस कार्यवाई की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी ने टीवी पत्रकार की हत्या पर दुःख और अफसोस जताया है. पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री शेरी खान ने इसे पत्रकारिता पर हमला बताया. टीवी पत्रकार के निर्ममता पूर्वक हत्या का पाकिस्तान के पत्रकारिता जगत द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है. पत्रकारों द्वारा आज पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन और विरोध किया जाएगा. तीन महीने के भीतर स्वात घाटी में किसी पत्रकार की हत्या की यह दूसरी घटना है. वैसे अबतक स्वात में कुल 15 पत्रकार अपनी जान गवा चुके है

कोई टिप्पणी नहीं: